मोतिहारी, मई 4 -- मधुबन,निज संवाददाता। बिहार के सड़क नर्मिाण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को मधुबन के कृष्णानगर ग्राम के पास से गुजरने वाली एनएच 104 से फेनहारा तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि मधुबन से बारा घाट होते हुए चकिया तक 40 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण होगा। साथ ही पकड़ीदयाल से शिवहर जिला के नयागांव तक सड़क का सुदृढ़ीकरण कर एनएच 104 से जोड़ा जाएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर नाबार्ड की योजना में जोड़ दिया गया है। मधुबन-फेनहारा पथ का नामाकरण सरकारी प्रक्रिया पूरी कर स्व.सीताराम सिंह पथ किया जाएगा। मंत्री श्री नवीन ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नर्दिेश पर प्रत्येक टोला को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। यहां के विधायक जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुनकर उसका निदान कर...