आगरा, जुलाई 18 -- बल्केश्वर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चालिया महोत्सव के प्रथम दिन का आयोजन धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ संपन्न हुआ। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण के बीच सिंधी समाज की बहनों और बेटियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विधिपूर्वक पूजा-अर्चना हुई और भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। चालिया महोत्सव सिंधी समाज की सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समर्पण और सामूहिक शक्ति का प्रतीक बनकर भी उभरा। चालिया महोत्सव 40 दिन तक निरंतर चलेगा, जिसमें उपवास, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना के माध्यम से भक्तजन अपने इष्टदेव झूलेलाल से मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करेंगे। आयोजन में शोभा देवी, कंचन, भाविका, लक्ष्मी, पूनम, सविता, वर्षा देवी, दिव्या रानी, मासी, मीनाक्षी, मधु मखीजा, आशा मखीजा, वंदना तेजानी शामि...