लोहरदगा, दिसम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में बुधवार को त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और भगवान हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास के द्वारा अतिथि परिचय और स्वागत का कार्य किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद में शारीरिक, मानसिक शक्ति के साथ-साथ एकाग्रता का भी विकास होता है। एकाग्रता से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है। लक्ष्य की प्राप्ति का मार्ग सरल हो जाता है। उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के माध्यम से अपने विद्यालय और राष्ट्र का नाम रोशन करें। अध्यक्षीय आशीर्व...