पटना, जून 2 -- चालान जमा नहीं करना पड़े, इससे बचने के लिए सैकड़ों वाहन मालिक अन्य मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे चालान कटता भी है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती है। ऐसे में वह बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं। यह जानते हुए कि जो मोबाइल नंबर वह इस्तेमाल कर रहे हैं वह वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक नहीं है। ऐसे में चालान की सूचना उन्हें नहीं मिलेगी। अब जब ये वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन से अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर रहे हैं तो पकड़ में आये हैं। अभी तक दस हजार 754 वाहन मालिक इस तरह से पकड़ में आ चुके हैं। इनका मोबाइल नंबर इनके वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड से लिंक नहीं था। इन वाहन मालिकों को 10 से 15 बार चालान कट चुका है। अब इन वाहन मालिकों को चालान जमा करना होगा, इसके बाद ही अन्य मोबाइल नंबर उनके वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक किया जाएगा। इसके ...