गुरुग्राम, अक्टूबर 30 -- सड़क पर चलते हुए जब अचानक आपकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाथ देकर रोकते हैं तो क्या बुरा लगता है? कैसा हो यदि गाड़ी रोकते ही आपको वह सॉरी कहें। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रहने वाले वाहन चालक अब ऐसा ही अनुभव करेंगे। दरअसल, गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस को वाहन चालकों से बातचीत के दौरान 'सॉरी' और 'थैंक्स' जैसे शब्दों का प्रयोग करने को कहा गया है। इस पहल का उद्देश्य सड़क पर आने-जाने वाले नागरिकों के साथ बातचीत को दोस्ताना बनाना और ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान होने वाले टकराव को कम करना है। पुलिस महानिरीक्षक (ट्रैफिक) राजेश मोहन ने कहा है कि अब से जब भी कोई वाहन रोकना होगा तो पहले 'सॉरी' कहा जाएगा, उसके बाद दस्तावेज जांचे जाएंगे और अन्त में थैंक्स कहा जाएगा। इसके पीछे यह विचार है कि संवाद की शुरुआत में छोटा सा शिष्टाचार...