अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में गंदगी, अतिक्रमण व अन्य मामलों में जुर्माने को लेकर नगर निगम ने लोगों को बड़ी राहत दी है। मौके पर जुर्माना नहीं जमा कर पाने वाले संपत्तिकर के साथ जुर्माना अदा कर सकेंगे। जुर्माना जमा नही करने पर जुर्माने की राशि प्रॉपर्टी टैक्स बिल में इंद्राज होगी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को पुराने शहर के ‌विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को हिदायत दी कि कचरा नाले व नाली में नहीं फेंका जाए। इससे गंदगी बढ़ती है और नालियों का पानी सड़क पर जाता है। स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ्य अलीगढ़ को लेकर सभी को मिलकर काम करना होगा। दुकानदार हरहाल में डस्टबिन रखें ताकि कचरा उसी में डाला जाए। बिना डस्टबिन के गंदगी फैलेगी। नगर निगम की सभी कार्रवाई का डिजिटल रिकार्ड बनेगा नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश म...