देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून। एक युवक के व्हाट्सएप पर चालान का फर्जी लिंक भेजकर खाते से 1.16 लाख रुपये उड़ा लिए गए। शुक्लापुर अंबीवाला निवासी विपिन वालिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 दिसंबर की शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें उनके वाहन का चालान होने की जानकारी लिखी थी। चालान ऑनलाइन भरने के लिए एक एपीके एप का लिंक दिया गया था। विपिन ने जैसे ही लिंक पर क्लिक एपीके फाइल खोली तो उनका मोबाइल हैक हुआ। इसके बाद 15 और 16 दिसंबर को उनके बैंक खाते से लगातार पैसे कटने लगे। शातिराना तरीके से स्विगी, जार गोल्ड और गूगल पे के माध्यम से छोटी-छोटी किस्तों में रकम खर्च की गई। पीड़ित ने बैंक खाता चेक किया तो वह खाली हो चुका है। एसओ बसंत विहार आशोक राठौर ने बताया कि शिकायत पर मंगलवार को साइबर ठगी की धाराओं में केस दर्...