एटा, जुलाई 15 -- चालान कम करवाने का आश्वासन देकर पैरोकार और उसके साथी ने हजारों की नकदी हड़प ली। पैरोकार ने रूपये लेने के बाद चालान जमा नहीं किया है। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। मामले में कोतवाली नगर में आरक्षी सहित दो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। जिला कन्नौज के गांव हैवतपुर निवासी आनंद कुमार पुत्र बालकराम पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि डेढ़ वर्ष पहले एआरटीओ ने ओवरलोडिंग में आयशर कैंटर का चालान किया था। एक के बाद दूसरा भी चालान कर भी दिया। गाड़ी मालिक ने चालान को लेकर अधिक ध्यान नहीं दिया। कैंटर की फिटनेस कराने के लिए वह एआरटीओ कार्यालय गया तो पता चला कि पहले चालान जमा होंगे इसके बाद फिटनेश। चालान जमा करने के लिए 27 मार्च को ...