कटिहार, अप्रैल 6 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 13 मार्च को पुलिस ने मालतीपुर के पास से अवैध रूप से मिट्टी ढो रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया था। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि एक ट्रैक्टर पर मिट्टी लदी हुई थी। जबकि दूसरा ट्रैक्टर पुलिस को देख कर मिट्टी खाली कर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को पकड़कर अमदाबाद थाना लाया था। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त करने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी कटिहार और खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई थी। खनन विभाग ने एक ट्रैक्टर का 1,05,233 रुपये और जिला परिवहन पदाधिकारी ने 6,500 रुपये का चालान काटा था। वहीं, दूसरे ट्रैक्टर पर खनन विभाग ने 1,06,868 रुपये और जिला परिवहन पदाधिकारी ने 21,500 रुपये का चालान लगाया जा। शनिवार को दोनों ट्रैक्टर मालिकों ने चालान का भुगतान कर दोनों ...