जमशेदपुर, जून 23 -- झारखंड के जमशेदपुर में परिवहन विभाग अब उन वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है, जो बार-बार यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। विभाग ऐसे चालकों की सूची तैयार कर रहा है, जिन्होंने 10 या उससे अधिक बार नियमों का उल्लंघन किया है। इन पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द जानकारी के अनुसार, कई वाहन चालकों पर ऑनलाइन चालान लगातार कट रहा है, लेकिन वे न तो नियमों में सुधार कर रहे हैं और न ही जुर्माना चुका रहे हैं। सबसे अधिक मामले बिना हेलमेट वाहन चलाने और ओवरस्पीडिंग से संबंधित हैं। कुछ चालकों के खिलाफ 15 से 20 बार तक चालान काटा जा चुका है। विभाग चालान रिकॉर्ड और वाहन पंजीकरण नंबर के आधार पर संबंधित चालकों की पहचान कर रहा है। इसके बाद उनके नाम, पते और मोबाइल नंबर के जरिए...