मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- मोतिहारी, नसं। जिला में अधिकांश दवा दुकानदार का न तो रिन्यूअल हो रहा है और न चालान जमा हो रहा है। इसके कारण अधिकांश दवा दुकानदार को दवा स्टॉकिस्ट ने दवा की आपूर्ति बंद कर दी है। अगर ऐसी स्थिति रही तो जिला के अधिकांश दवा की दुकान में आवश्यक दवा से लेकर सामान्य दवा नहीं मिल पाएगी। इस बात की जानकारी दवा व्यवसाई संघ ने डीएम सहित ड्रग कंट्रोलर को देकर चालान जमा करवाने की मांग की है। जिला में करीब तीन हजार दवा की दुकान का लाइसेंस है। इसमें कई का रिन्यूअल बाकी है। इसके लिए चालान से राशि जमा की जाती है। फिर दवा स्टॉकिस्ट के द्वारा दवा दुकानदार को दवा दी जाती है। बताते हैं कि करीब एक महीना से दवा दुकानदार चालान जमा करने के लिए जिला कार्यालय ड्रग ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं। विभाग से जवाब मिलता है कि अभी वेबसाइट नहीं खुला है। ...