बिजनौर, अक्टूबर 29 -- शहर के एसआरएस चौक पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और एक कार चालक के बीच चालान को लेकर जमकर नोंकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक चौक पर हंगामे की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने 14 माह से कार का फिटनेस खत्म होने पर पांच हजार का चालान कर दिया है। बुधवार को दोपहर चांदपुर के पतियापाड़ा निवासी अकीलुर्रहमान अपने बेटे फरदीन खान के साथ कार संख्या यूपी20यू-4403 को लेकर जा रहे थे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एसआरएस चौक पर उनकी कार को रोक लिया। जांच में पता चला कि वाहन का फिटनेस एक साल दो माह से समाप्त है। इस पर ट्रैफिक पुलिस राजीव कुमार ने चालान करने की बात कही। चालान काटने को लेकर कार स्वामी और दरोगा के बीच नोंकझोक हुई। जिसको लेकर हंगामा किया। कार स्वामी अकीलुर्रहमान ने कहा,मैं खुद फिटनेस करान...