संवाददाता, अगस्त 10 -- यूपी के मथुरा में एक बाइक के चालान के लिए नंबर डालते ही पुलिस दंग रह गई। बाइक पर पहले से इतने चालान पेंडिंग थे कि उनकी राशि बाइक की कुल कीमत के बराबर हो गई थी। बाइक की यह हकीकत सामने आने के बाद पुलिस ने ऑन द स्पॉट बाइक को चालान कर दिया। गाड़ी चला रहा शख्स पुलिस से अनुनय-विनय करता रह गया। पुलिस ने उसकी एक न सुनी और बाइक को सीज कर दिया। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर एक बाइक पर इतने सारे चालान पेंडिंग होने की वजह क्या हो सकती है? ई चालान शुरू हो गये हैं लेकिन लोग इन पर ध्यान नहीं देते। कारण चौराहों पर सीसीटीवी, ट्रैफिक पुलिस या एआरटीओ द्वारा फोटो खींचकर चालान कर दिये जाते हैं और लोग चालान कराकर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन उन्हें जमा नहीं कराते। परिणाम यह होता है कि चालान बढ़ते जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को हुआ, जब एक बाइ...