लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन अधिकारी ने बुधवार को पांच डीसीएम वाहनों को पकड़कर प्रत्येक परRs.12,750 का चालान काट दिया। वाहनों को कफारा चौकी पर खड़ा कराया गया। इससे वाहन चालकों में आक्रोश है। संतकबीरनगर निवासी चालक नुकमान ने बताया कि उसकी गाड़ी पूरी तरह खाली थी और सभी कागजात भी थे। इसके बावजूद चालान काट दिया गया और गाड़ियों को चौकी पर खड़ा करवा दिया गया। चालकों का आरोप है कि चालान के बाद गाड़ियां जब्त करना नियमों के खिलाफ है। वह लोग खेतों से केले की फसल मंडियों तक पहुंचाते हैं। लेकिन गाड़ियां चौकी में खड़ी करवा दिए जाने से किसानों का केला खेत में ही सड़ने लगेगा। ग्रामीणों और किसानों ने एआरटीओ की कार्रवाई को मनमानी बताया। उधर प्रवर्तन अधिकारी ने तिकुनिया, निघासन, सिंगाही में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नियम व...