पाकुड़, फरवरी 24 -- कुंदन गोस्वामी पाकुड़। परिवहन नियमों के उल्लंघन पर निर्गत चालान की राशि भुगतान में कई वाहन चालक व मालिक रूचि नहीं दिखा रहे हैं। लंबे समय से चालान की राशि जमा नहीं करने वाले वाहन चालक व मालिकों की सूची परिवहन विभाग ने डालसा को सौंप दी है। अब डालसा उन वाहन चालकों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। नोटिस के बावजूद राशि जमा नहीं करने पर संबंधितों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लंबित चालान जमा नहीं करने वाले वाहनमालिकों का वाहन ब्लैकलिस्ट होने के साथ-साथ अन्य कार्रवाई की जा सकती है। जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 से लेकर वर्ष 2025 में मध्य फरवरी तक 3208 वाहनों का ऑनलाइन चालान निर्गत किया गया है। इन चालान की राशि कुल राशि एक करोड़ 68 लाख 57 हजार 445 रुपये है। इनमें से अब तक मात्र 1680 वाहन मालिकों ने ...