मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। ऑनलाइन चालान का लिंक भेजकर साइबर शातिरों ने सरैया थाने के बसंतपुरपट्टी निवासी सुजीत कुमार का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड से 2.37 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। इसको लेकर सुजीत कुमार ने शनिवार को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। सुजीत ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर बीते 21 नवंबर को वाहन चालान का मैसेज आया। मैसेज में एक लिंक दिया गया था, जिस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल हैक हो गया और। इसके बाद एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से एक लाख 36 हजार 248 रुपये, 70,298 रुपये, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 30386 और आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से 70,298 रुपये की शॉपिंग की गई। हालांकि, ऑर्डर कैंसिल होने के कारण आईसीआईसीआई से कटे 70298 रुपये खाते में वापस आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...