लखनऊ, जुलाई 2 -- परिवहन विभाग के पोर्टल पर इस साल जनवरी, अप्रैल और मई में चार लाख से अधिक चालान दर्ज किए गए। इनके जरिए दो अरब 48 करोड़ रुपये वसूली के सापेक्ष एक अरब सात लाख रुपये ही वसूले जा सके। बकाया एक अरब सात लाख रुपये वसूलने के लिए परिवहन विभाग ने व्हाटसएप चैटबॉट सेवा ट्रॉयल के तौर पर शुरू की है। चैटबाट पर अभी 28000 मैसेज भेजे गए हैं। ये मैसेज शुरुआत में उन वाहन मालिकों को ही भेजे गए हैं, जिनका एक से अधिक बार चालान हुआ है। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के मुताबिक सबसे अधिक वालान दो पहिया व चौपहिया वाहनों पर किए गए हैं। ये सभी चालान सड़क सुरक्षा नियम तोड़ने पर किए गए हैं। जनवरी में हुए चालानों में करीब 50 करोड़, अप्रैल में 48 करोड़ और मई में 43 करोड़ रुपये का जुर्माना अभी तक नहीं वसूला जा सका है। चालान जमा न होने पर मैसेज भेजने की ...