कटिहार, जून 23 -- कटिहार/प्राणपुर, हिंदुस्तान टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क मनिया पुल के समीप पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक का चालान काटे जाने को लेकर लगातार तीन घंटे तक रोड जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोड जाम की खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बाइक का चालान की राशि वापस कर दी जाएगी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रोड जाम हटाया गया। रोड जाम का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले नेता पप्पू कुमार ने बताया कि शनिवार को हेलमेट नहीं रहने के कारण बाइक चालक से छह हजार रूपए का चालान काटा गया था। पुन: रविवार को उसी गाड़ी का चालान छह हजार काटे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मनिया पुल को लगातार तीन घंटे तक जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग...