पणजी, अप्रैल 4 -- ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वालों पर मनमाने तरीके से चालान काटने और जुर्माना वसूलने में हो रही धांधली की बढ़ती घटनाओं के बीच गोवा की सरकार ने इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। गोवा सरकार ने पुलिस कर्मियों पर बिना बॉडी कैमरा पहने फिजिकल चालान जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने यह आदेश भी जारी किए हैं कि दिन के समय सिर्फ पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा और रात के समय सब-इंस्पेक्टर या उससे ऊपर के स्तर के अधिकारी द्वारा ही फिजिकल स्पॉट चालान काटा जा सकता है। इस दौरान अधिकारियों के लिए बॉडीकैम पहनना अनिवार्य होगा। मामले पर जानकारी देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा 'परेशान' करने की शिकायतों और पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री...