शामली, नवम्बर 30 -- रविवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बारातघर में यातायात जागरूकता माह के समापन अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने कहा कि यातायात माह में काटे गए चलान का उददेश्य नागरिकों को परेशान करना नही बल्कि उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक करना होता है। इस दौरान उन्होने पूरे माह जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग देने वाले, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, छात्र-छात्राऐं, समाजसेवियों को सम्मानित भी किया है। रविवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित बारातघर में आयोजित यातायात माह जागरूकता समापन कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी एनपी सिंह, सीओ सिटी अपेक्षा निम्बाडिया, सीओ कैराना हेमंत कुमार, सीओ अपराध अमरदीप मौर्य, व्यापारी नेता अंकित गांेयल, घनश्यामदास गर्ग ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान यातायात माह में किये गये सराहनीय...