मेरठ, नवम्बर 30 -- नौचंदी क्षेत्र में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर एंटी रोमियो प्रभारी शिखा यादव द्वारा चालान काटने से नाराज नगर निगम के कर्मचारी ऐसा कदम उठाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। फूलबाग पुलिस चौकी के पास कर्मचारी का चालान कर दिया गया। करीब एक घंटे बाद कर्मचारी दोबारा चौकी के सामने पहुंचा। इस बार उसके हाथ में बाइक नहीं, बल्कि कूड़े से भरी बोरी थी। चौकी के बाहर सिपाही कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसने पूरी बोरी चौकी के सामने उड़ेल दी। चौकी के बहार फैले कूड़े को देख पुलिसकर्मी भी ठिठक गए। कुछ देर समझाने के बाद कर्मचारी ने गलती मानी और सारा कूड़ा उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...