रुडकी, अक्टूबर 12 -- चालान से नाराज एक युवक ने बाइक को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। कोतवाली रुड़की पुलिस रविवार को हरिद्वार रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक को आते हुए दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रोका और कागजात मांगे। ट्रीपल राइडिंग के आरोप में युवक का चालान काट दिया। इससे नाराज युवक ने अपनी बाइक को जलाने का प्रयास किया। यह देख वहां हंगामे की स्थिति हो गई। पुलिस ने युवक को कोतवाली लाकर चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि राशिद निवासी केल्हणपुर का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...