गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम पुलिस ने चक्कर कटाने के बाद भी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित के पास बरेली में कटे चालान का मैसेज आया तो उसने पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। तब जाकर थाना पुलिस ने घटना के 17 माह बाद केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मुरादनगर की हंस कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद यूनुस का कहना है कि 29 जून 2024 की सुबह करीब सवा छह बजे उनकी बाइक हापुड़ चुंगी स्थित पहलवान ढाबे के पास से चोरी हो गई थी। चोरी का पता चलते ही उन्होंने तुरंत डायल-112 पर फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मधुबन बापूधाम थाने में भी घटना की लिखित सूचना दी। यूनुस का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ...