रांची, नवम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हरमू रोड में शुक्रवार को सड़क किनारे खड़ी गाड़ी का चालान काटने को लेकर हंगामा हो गया। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह और अधिवक्ता आशुतोष अग्रवाल के बीच नोकझोंक भी हुई। बताया जा रहा है कि हरमू रोड में जाम क्लीयर कराने के लिए राकेश सिंह खुद जुटे हुए थे। उनके साथ ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी और कई थानेदार भी मौजूद थे। इसी क्रम में आशुतोष ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दूसरे तरफ जाने की तैयारी की। यह देख ट्रैफिक एसपी ने अधिवक्ता को गाड़ी हटाने को कहा। हालांकि अधिवक्ता हर तरफ जाम का हवाला दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। चालान काटने और गाड़ी को थाना ले जाने की बात कहकर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...