साहिबगंज, जून 22 -- बोरियो। प्रखंड के जिरूल पीडब्ल्यूडी से चालधोवा होकर जेटके कुम्हार जोरी तक जाने वाली ग्रामीण सड़क जर्जर हो गयी है। सड़क बीच-बीच में खाई नुमा गढ़ढे हो चुके हैं। बरसात के मौसम में सड़क के गढ़ढ़ो में जल-जमाव हो गया है। राहगीरों एवं छोटे वाहनों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। 10 किलोमीटर इस सड़क होकर पथरा मिशन टोला, कोलखा, चसगांवा, चालधोवा, जेटके कुम्हारजोरी, सराय विंधा, अमरपुर, गड़गाड़ी एवं करमाटांड़ आदि गांवों के ग्रामीणों का आवागमन प्रतिदिन होता है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों की शिकायत है कि पांच साल पूर्व 2019 में ग्रामीण कार्य विभाग से इस सड़क की मरम्मति हुई थी। लेकिन वर्तमान में इस सड़क की स्थिति खराब है। इस सड़क होकर दर्जनों टेम्पू, दो पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। कभी भी बड़ी दुघर्टना घटित हो सकती है।...