साहिबगंज, सितम्बर 2 -- बोरियो। प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत अर्न्तगत चालधोवा कोरंगा टोला गांव जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। लोग पगडंडी एवं वन विभाग के जंगल होकर अपने घर जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के लिए कई बार मुखिया से गुहार लगाई, लेकिन सड़क नहीं बना। कोरंगा टोला के फ्रांशिस मुर्मू, जेम्स मुर्मू, सोनी मुर्मू, नवीन कुमार, रतन मरांडी आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वहीं जेटके पंयायत की मुखिया धर्मी पहाड़िन एवं पूर्व मुखिया डी मालतो ने बताया कि कोरंगा टोला जाने के लिए सड़क नहीं बनने में वन विभाग बाधक है। वन विभाग की जमीन होने के कारण सड़क अब तक नहीं बन पाया है। पूर्व मुखिया ने बताया कि वन विभाग को भूमि आधिग्रहण के लिए डीसी को आवेदन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...