विकासनगर, नवम्बर 21 -- खत शैली के दोहा गांव में स्याणा राजेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में आयोजित खत की बैठक में आगामी वर्ष चालदा महाराज के प्रवास को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में दोहा गांव में विराजमान चालदा महाराज ग्राम कचटा के लिए प्रवास करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की 12 खतों द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार दोहा में दो वर्ष के प्रवास के बाद महाराज की पालकी जून 2026 में कालसी ब्लॉक के कोरू खत के कचटा गांव के लिए प्रस्थान करेगी। इसके लिए खत कोरू के एक प्रतिनिधिमंडल को दोहा आना होगा, जिसमें महाराज के यात्र की रूपरेखा तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...