विकासनगर, जून 16 -- खत कोरू चालदा मंदिर समिति की बैठक सोमवार को मंदिर प्रांगण कचटा में संपन्न हुई। बैठक में दोहा से चालदा महाराज के कचटा आगमन को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। यह भी तय हुआ है कि चालदा महाराज के आगमन के दौरान मांस और मदिरा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। देवता के आगमन पर बकरों की बलि नहीं दी जाएगी। खत कोरू के सदर स्याणा सुनील जोशी ने कहा कि शैली खत के दोहा गांव से चालदा महाराज 2026 में लगभग 40 वर्षों के पश्चात कचटा में विराजित होंगे। खतवासियों के लिए यह पुण्य का अवसर हैं, इसलिए देवता के जागड़े में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के पार्किंग, भंडारे, ठहरने, बिजली, पेयजल, आवागमन आदि की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। मंदिर समिति अध्यक्ष सीताराम चौहान ने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। देवता के आगमन...