विकासनगर, अक्टूबर 11 -- खत कोरु के कचटा स्थित चालदा महाराज मंदिर के परिसर में आयोजित बैठक में चालदा महाराज के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान महाराज के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया जाएगा। ताकि, आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। शनिवार को खत कोरु के सदर स्याणा सुनील दत्त जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि यातायात समिति, पार्किंग समिति, भोजन समिति, और भंडारा समिति बनाई गई हैं। इन समितियों को अपने-अपने कार्यों की जिम्मेदारी स्वतंत्र रूप से निभानी है। सभी समितियां आयोजन से पूर्व अपनी तैयारियां पूरी कर लेंगी। जिससे श्रद्धालुओं के आगमन पर कोई असुविधा न हो। बैठक में सदर स्याणा सुनील जोशी, मंदिर समिति के अध्यक्ष सीताराम चौहान, श्याम सिंह राठौड़, राजेंद्र दत्त शर्मा, सरदार...