प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज में रोडवेज के संविदा बस चालक रावेंद्र की हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी इरफान अहमद और मोहम्मद हुसैन को लखनऊ एसटीएफ ने चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टशेन के समीप गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। प्रयागराज पुलिस पूर्व में हत्या के मुख्य आरोपी समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। अभी तीन अन्य इनामी नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें, मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर रावेंद्र की 21 अक्टूबर को विवाद के बाद ईंट पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई राजन पासी की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सभी फरार आरोपियों पर पहले 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। पुलिस ने 27 अक्टूबर को मुख्य हत्यारोपी अली और काम...