खगडि़या, सितम्बर 16 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के करना गांव में गत शनिवार की देर रात चालाक हत्या की घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। बताया जाता है कि मृतक सुनील कुमार के पिता करना गांव निवासी कपुरी सिंह ने पुलिस को लिखित आवेदन में बताया है कि रविवार को जब उसके पुत्र सुनील कुमार कमरा से बाहर नहीं निकला तो मैं दरवाजा को काफी खटखटाया। लेकिन मेरा पुत्र दरवाजा नहीं खोला तो मैं खिड़की से झांक कर देखा तो उसके पुत्र खून से लथपथ अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ था। पीड़ित की मानें तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी है। इधर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा लिखित आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...