फरीदाबाद, जुलाई 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। हरियाणा रोडवेज की बस से यात्रियों को जबरन उतारकर अपनी बस में बैठाने का विरोध करने पर निजी बस के दो हेल्परों ने रोडवेज के चालक के साथ मारपीट करने के साथ-साथ कंडक्टर के साथ धक्का-मुक्की कर दी। शिकायत करने के बावजूद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने हाईवे की सर्विस रोड पर बस खड़ी कर जमा लगा दिया। करीब एक घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। करीब 7:30 बजे हरियाणा रोडवेज की एक बस गुरुग्राम से आने के बाद बल्लभगढ़ बस अड्डा के सामने यात्रियों को उतारकर आगरा जा रही थी। वहीं कुछ यात्री बस में सवार भी हो रहे थे। रोडवेज की बस का चालक हेमंत और कंडक्टर दीपक था। इसी दौरान निजी बस के चालक कुछ यात्रियों को अपनी बस में बैठाने लगे तो उन्होंने ...