गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मानेसर में चालक के साथ मारपीट कर सामान से भरी गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को अपराध शाखा मानेसर की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों द्वारा तेज रफ्तार से ऑटो भगाने के कारण ऑटो का संतुलन बिगड़ने से एक आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। चार जून 2025 को मानेसर बस अड्डा, गुरुग्राम से एक व्यक्ति ने मानेसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गाड़ी के चालक के साथ मारपीट कर गाड़ी और उसमें भरा सामान लूट लिया। शिकायत के आधार पर थाना मानेसर में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया ग...