हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता केन्द्रीय चयन परिषद की ओर से आयोजित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान स्थानीय प्रशासन के द्वारा कदाचार के आरोप में दो अभ्यर्थियों को एसडीओ रोड स्थित जीए इंटर विद्यालय परीक्षा केन्द्र से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि दोनों अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर एक ही व्यक्ति का फोटो लगा था। गिरफ्तार अभ्यर्थी चंदन कुमार पिता उपेंद्र पासवान भागलपुर जिले के भागलपुर थाना सबौर गांव निवासी एवं आनंद कुमार पिता कैलाश मंडल भागलपुर जिला के भागलपुर थाना अथगामा गांव निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों अभ्यर्थियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया और न्यायिक हिरासत भेज दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को केन्द्रीय चयन पर...