नवादा, दिसम्बर 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने महिला चालक सिपाही अभ्यर्थी से शहर में हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों बदमाशों की निशानदेही पर महिला का लूटा गया पर्स बरामद कर लिया। बदमाशों ने उसे अपने किसी दोस्त के पास छुपा दिया था। पर्स से राशि व गहने सुरक्षित बरामद कर लिये गये। इससे पूर्व 12 दिसम्बर की शाम करीब सात बजे पुलिस ने दो बदमाशों को तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से शहर के टाउन हॉल के समीप से गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से एक देसी कट्टा व एसएलआर रायफल के दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये थे। पुलिस को हथियार के साथ दोनों बदमाशों के नगर थाना क्षेत्र के टाउन हॉल इलाके में घूमने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया। गि...