रिषिकेष, दिसम्बर 16 -- छह से ज्यादा सवारियां ढोने वाले टैंपो के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग ऋषिकेश प्रवर्तन की टीम ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आरटीओ के निर्देश पर ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच दौड़ रहे ऐसे करीब दस टैंपो की तलाश को सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक यह टैंपो पकड़े नहीं जा सके हैं। मंगलवार को भी एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत प्रवर्तन टीम के साथ रायवाला में दून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर चेकिंग करती दिखीं। उन्होंने बताया कि टैंपो में पीछे की दोनों सीट पर सिर्फ छह सवारियां बैठाने की अनुमति है। चालक अपनी सीट पर कोई सवारियां नहीं बैठा सकेंगे। हाईकोर्ट के निर्देश पर टैंपो चालकों को आगे की सीट पर सवारियां नहीं बैठाने तथा आगे की सीट को लोहे की रॉड लगवाकर कवर कराने के लिए 15 सितंबर तक समय दिया गया था। बावजूद कई टैंपो चालक मनमानी कर ...