मोतिहारी, अगस्त 18 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। बंगाल के बर्धमान में हुए बस हादसे में मृत बस चालक पहाड़पुर के पश्चिमी सिसवा पंचायत के रायकररिया गांव निवासी रामसुंदर महतो का पुत्र संदीप कुमार(21) का रविवार को शव उसके घर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की मां शिवकली देवी व पत्नी पूजा कुमारी दहाड़ मार कर रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। ग्रामीण महिलाएं पानी के छीटें मार कर उन्हें होश में लाने का प्रयास करती। परंतु जैसे ही होश में आती पुनः दहाड़ मार कर विलाप करते हुए कह रही थी कि अब हमारा बाबू के पालन पोषण कैसे होई। कहत रहले की खूब पढ़ा लिखा के अपना बेटा के बड़का अफसर बनावल जाई। अब हम केकरा सहारे जीयब। उसके बूढ़े माता-पिता से उनका सहारा भी छीन गया। संदीप के दोनों बड़े भाई कृष्ण महतो...