लोहरदगा, अप्रैल 18 -- लोहरदगा संवाददाता। आल झारखण्ड दैनिक चालक संघ लोहरदगा इकाई की बैठक शुक्रवार को मुख्तार अंसारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम जिला में चुनाव कराकर कमेटी को मजबूत किया जाएगा। चालकों की समस्यायों के समाधान की पहल की जाएगी। समिति के लोगों ने कहा कि अगली बैठक में कमेटी के अधिकारियों का चयन कर लिया जाएगा। अधिकारियों का चुनाव और वेतन से संबधित चर्चा प्रदेश अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह ने सभी सदस्यगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी चर्चा की। सभी समस्यायों पर दिशा-निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...