नैनीताल, सितम्बर 29 -- नैनीताल, संवाददाता। तल्लीताल स्थित अंबेडकर भवन में सोमवार को वाहन चालकों के कुमाऊं महासंघ से जुड़ी सभी यूनियनों की बैठक हुई। इसमें रामनगर, हल्द्वानी, काठगोदाम, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में चालकों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कमिश्नर एवं डीएम से समाधान न मिलने पर छह अक्तूबर के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी। बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा वाहनों की फिटनेस जांच का रहा। चालकों ने कहा कि पहले मैन्युअल जांच में तीन हजार रुपये तक का खर्च आता था, जबकि अब निजी कंपनी को सौंपे गए ऑटोमेटिक सिस्टम में आठ हजार से पंद्रह हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इसके अलावा जीपीएस और पैनिक बटन व्यवस्था पर भी सवाल उठे। चालकों का कहना था कि अधिकृत कंपनियों की व्यवस्था न होने से हर बा...