प्रयागराज, फरवरी 4 -- प्रयागराज। संवाददाताएमएनएनआईटी के छात्र गतिविधि केंद्र की ओर से 'बोटरश कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुआ। इसमें 1000 से अधिक प्रतिभागी रहे। छात्रों ने अनोखे मॉडल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संस्थान के भावी टेक्नोक्रेट्सों की ओर से बनाई गई चालक रहित कार के डेमो का प्रदर्शन भी हुआ। निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 1982 बैच के एक पुरा छात्र ने प्रदर्शनी के लिए 75 हजार की आर्थिक सहायता की है। प्रदर्शनी में आवाज नियंत्रित दराज सॉर्टिंग, कॉस्मो-लॉजिस्टिक्स, प्रोस्थेटिक बांह, वेयरहाउस ऑटोमेशन, क्लीनर बॉट, स्वायत्त ड्रोन, चंद्रमा और तारे को देखने के लिए दूरबीनों के साथ एक एस्ट्रो शो भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान विमान उड़ान प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर डॉ. पीतम सिंह, डॉ. असीम मुखर्जी, डॉ. आ...