रांची, नवम्बर 18 -- रांची। चुटिया पुलिस ने कई लोगों को धक्का मारकर जख्मी करने के आरोप में कार चालक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम नजीम खान है और वह तुपुदाना के रायडीह का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात कार चालक नजीम ने कई लोगों को धक्का मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशित भीड़ ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद चुटिया पुलिस ने आरोपी चालक को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...