सीतापुर, नवम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। परिवहन निगम के द्वारा शुक्रवार को शहर के बस स्टेशन कार्यालय पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें संविदा पर चालकों की भर्ती की गई है। इस दौरान आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट लिया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया रोजगार मेले में कुल 15 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें 11 ड्राइविंग टेस्ट पास करने में सफल रहे। दो अभ्यार्थी ड्राइविंग टेस्ट के दौरान अनुपस्थित रहे। टेस्ट के दौरान दो चालकों की लंबाई मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। जिसके चलते इन दोनों अभ्यार्थियों को टेस्ट के बार कर दिया गया। एआरएम ने बताया ड्राइविंग टेस्ट पास करने वाले अभ्यार्थियों का अगला टेस्ट कानपुर में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...