बागपत, जून 2 -- बड़ौत डिपो पर संविदा पर चालकों को भर्ती की गई थी। ड्राइविंग की पहली परीक्षा में 15 में से 10 अभ्यर्थी सफल हुए। दूसरी परीक्षा लोनी में होने जा रही, इसमें सफल होने वालों को ही भर्ती किया जाएगा। बेहतर होगा बस संचालन, यात्रियों को मिलेगा लाभ डिपो में 60 से अधिक चालकों आवश्यकता हैं। चालकों की कमी को पूरा करने के लिए बुधवार को डिपो पर संविदा के तहत भर्ती प्रक्रिया की गई। जहां 15 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परिवहन अधिकारियों ने खुद बस में बैठकर एक-एक कर सभी की ड्राईविंग परीक्षा ली। परीक्षा में 10 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। बस चलाने की दूसरी परीक्षा 15 से 20 दिन बाद लोनी में होने जा रही है, इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाएगा। कोट- डिपो पर प्रत्येक बुधवार को नियमित चालकों की भर्ती की जाएगी, जो अभ्यर्थी इस बार फेल हो ...