मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मजदूर दिवस पर गुरुवार को बैरिया स्थित ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के कार्यालय में कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू एवं महासचिव मो. इलियास उर्फ इल्लू ने किया। इस दौरान मई दिवस पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि चालक जब तक आपस में एकता नहीं रखेंगे, अपने अधिकार को प्राप्त नहीं कर सकेंगे। मौके पर मो. शहजाद, मो. निजाम, चंद्र भूषण झा, बबलू पासवान, पप्पू गुप्ता, संजय राय, पंकज राय, मोनू यादव, अजय सहनी, मुन्ना सहनी, चांदनी कुमारी, रेखा देवी, मंजू सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...