लखनऊ, जुलाई 21 -- परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए चालक-परिचालकों को उनकी बस में कम से कम पांच यात्रियों को बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक से चालक-परिचालकों की काउंसलिंग करने को भी कहा गया है। इस सम्बन्ध में निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने कई निर्देश भी सोमवार को दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु को देखते हुए यह अपील की गई है। एमडी ने कहा कि परिवहन निगम की बसों में हर महीने करीब पांच करोड़ लोग यात्रा करते हैं। चालक व परिचालकों की कार्यप्रणाली व व्यवहार से निगम की छवि सुधरती है। निगम के चालक व परिचालकों ने कोविड व महाकुम्भ के समय अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया था। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने अच्छा व्यवहार करने वाले चालक व परिचालकों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने इन चालकों को संकट के साथ की उपाधि भी दी।...