बिजनौर, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। लंबे रुट के साथ लोकल रुटों पर बसों के फेरे बढ़ेंगे। रक्षाबंधन पर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले चालक और परिचालकों को इंसेंटिव का तोहफा मिलेगा। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की रोडवेज की यात्रा फ्री रहेगी। 8 अगस्त की सुबह छह बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज में बहनों की यात्रा फ्री रहेगी। सभी महिलाओं को एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा दी जाएगी। इतना ही नहीं रक्षाबंधन के अवसर पर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले चालक और परिचालकों को इंसेंटिव का तोहफा भी मिलेगा। रक्षाबंधन पर निगम और संविदा की सभी बसों को दौड़ाया जाएगा। करीब 143 निगम और संविदा की सभी बस यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क पर दौड़ेंगी, ताकि बहनों को भाइयों तक और भाईयों को बहनों तक पहुंचने में कोई परेशा...