सोनभद्र, अगस्त 31 -- सोनभद्र, संवाददाता। चालक-परिचालक की कमी से रोडवेज डिपो से 20 से अधिक बसों का संचालन मार्ग पर नहीं किया जा रहा है। इनका संचालन ठप हो गया है। इससे विभाग को रोजाना करीब दो लाख और महीने में 60 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। वहीं बसों के संचालन न होने से स्थानीय मार्ग भी प्रभावित हो रहे हैं। इससे स्थानीय मार्गों पर डग्गामार वाहन हावी हैं। स्थानीय डिपो से 72 बसों का संचालन लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर सहित तमाम बड़े शहरों के लिए होता है, लेकिन चालकों और परिचालकों की कमी से इनमें 20 बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। मौजूदा समय में विभाग के पास चालक-परिचालक की संख्या कम होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कागजों में तो चालक हैं, लेकिन विभाग के चालक-परिचालक अन्य कार्यों में लगे हैं। संविदा चालक-परिचालक ...