गाजीपुर, फरवरी 18 -- गाजीपुर,संवाददाता। स्थानीय डिपो चालक व परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। इसके कारण बसों के परिचालन में बाधा पैदा हो रही है। कभी-कभी तो यह स्थिति हो जाती है कि बसें डिपो परिसर में ही खड़ी रह जाती हैं। बसों के न चलने से जहां यात्रियों को समस्या होती है वहीं डिपो को राजस्व का नुकसान सहना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए परिवहन निगम संविदा पर चालकों और परिचालकों की नियुक्ति के लिए कैंप लगा रहा है। गाजीपुर डिपो में निगम की 64 बसें शामिल हैं। इन बसों को चलाने के लिए 138 चालकों की जरूरत है लेकिन नियमित और संविदा के मिलाकर कुल 121 चालक हैं। ऐसे में 17 चालको की कमी है। ऐसे ही 138 परिचालकों की जरूरत है जबकि नियमित व संविदा को मिलाकर कुल 121 परिचालक हैं। 37 परिचालक कम है। इनकी कमी के चलते ही परिसर में रोजाना करीब सात से दस बस...