आगरा, मई 16 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का कासगंज डिपो चालक व परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। डिपो को 33 चालक व 38 परिचालक मिलें तो बसों का संचालन सुविधाजन तरीके से हो सके। गत आठ मई को डिपो के लिए पांच और नई बसें भले ही मिल गईं हों। इन बसों के संचालन के लिए चालकों की कमी से मार्ग निर्धारण व बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। कासगंज डिपो के बेड़ा नई बसों के मिलने के बाद 103 हो गया है। जिसमें से 69 डिपो की बसें हैं और 34 बसें अनुबंध पर संचालन के लिए डिपो में चल रही हैं। इन बसों के संचालन के लिए 149 चालक होना जरूरी है। जबकि डिपो के पास इस समय 33 चालकों की कमी है। डिपो के अधिकारियों को बसों के संचालन के लिए 174 कंडक्टर होने के बाबजूद भी 38 परिचालकों की अभी भी कमी है। इसकी बड़ी वजह डिपो के पास लिपिकीय स्टाफ नहीं होना है। ऐसे में कई कंडक्टर डिपो...