धनबाद, सितम्बर 30 -- पुटकी, प्रतिनिधि मुनीडीह प्रोजेक्ट में संचालित इंदुकुरी कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट सी गोपाल रेड्डी पर 27 सितंबर की सुबह हुई फायरिंग की साजिश उनके चालक संजय कुमार राय ने ही रची थी। उसी ने अपने चार-पांच लड़कों के साथ मिल कर रंगदारी के लिए यह योजना बनाई थी। पुलिस संजय के साथियों की तलाश कर रही है। सोमवार को मुनीडीह ओपी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी संजय मुनीडीह में ही धीरेन मार्केट का रहने वाला है। वह और उसके साथी दबदबा कायम कर कंपनी से रंगदारी वसूलने की फिराक में थे। वे लोग किसी अधिकारी को निशाना बना सकते थे, लेकिन सी गोपाल रेड्डी की कार संजय चला रहा था, इसलिए धमकी का संदेश देने के लिए उन्हें चुना। डीएसपी ने बता...